Search

नीतीश कैबिनेट का फैसला : बिहार में बाहरी महिलाओं को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

Patna : राजधानी पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिनमें से तीन प्रस्ताव प्रमुख रहे. जिसमें सबसे पहला प्रस्ताव बेहद खास रहा. कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि अब बिहार से बाहर की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. यानि कि जो महिलाएं बिहार से बाहर की हैं, उन्हें अब नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आज के बैठक के बाद महिलाओं के लिए डोमिसाइल का होना अनिवार्य कर दिया गया है.

 


बिहार के दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला


आज के कैबिनेट बैठक में दिव्यांगों के हित में एक अहम फैसला लिया गया है. बिहार के दिव्यांगों को बिहार लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग के पहली परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी के लिए राज्य सरकार के द्वारा दिव्यांग बीपीएससी अभ्यर्थियों को 50 हजार और यूपीएससी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक लाख रूपये की राशी दी जाएगी.

 

किसानों को मिलेगा सस्ता डीजल


साथ ही बैठक में किसानों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने डीजल अनुदान योजना के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 100 करोड़ रुपये प्रदान किया है. किसानों को इस योजना के तहत तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ की दर से डीजल मिलेगा, यानी एक किसान को 8 एकड़ की सिंचाई के लिए ही डीजल मिलेगा.

Follow us on WhatsApp