Patna : बिहार विधान परिषद में एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आरक्षण के मुद्दे को लेकर दोनों सदन में भिड़ गये.
नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी पार्टी ने इस तरह का काम नहीं किया है. अकेला ए गो इसी का है. इसके हसबैंड का है. ई कौन ची करेगा. अरे ई बेचारी को तो ऐसे ही कुछ नहीं है. अरे तुम बैठो ना.
अरे उ (लालू) जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था. अरे छोड़िये ना इ सब. इ सब का कोई मतलब है, ई तो ऐसे ही है. बाकी सब को ऐसे ही ऐसे ही क्या-क्या करते रहता है. कही कोई पार्टी को देखे हैं इस तरह से. इनकी पार्टी का यही हाल है.
यही हम देख रहे हैं. जरा जताईये ना. यही सब जो कर रहे हैं, क्या मतलब है. कोई मतलब है. काहे के लिए टीशर्ट पहीन कर आये हैं. हम यही पूछ रहे हैं. सब ऊपर वाला भी बैठा हुआ है, हम उसको भी दिखायेंगे, कही देशभर में देखा है.
आप जरा देखिये यही सब करवाया है. अपना पार्टियां के लोगों को. सब को कह रहा है, वही करो और जो नहीं टी-शर्ट नहीं पहना है वो गला में ई पहीन लिया है. ये सब बोगस चीज है. पूरा का पूरा चीज बोगस है. आगे में कुछ लिखवाया हुआ है.
इस दौरान राबड़ी देवी भी पीछे से नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रही थी. हालांकि नीतीश के बोलने के कारण उन्होंने क्या कहा, यह स्पष्ट सुनाई नहीं दिया.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत अन्य आरजेडी विधायक आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सदन में हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, आरजेडी विधायक वेल में आ गये और जोरदार हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख नीतीश कुमार आग बबुला हो गये और राबड़ी व आरजेडी के खिलाफ हमलावर हो गये.
VIDEO | Patna: Bihar CM Nitish Kumar and Legislative Council LoP Rabri Devi engage in heated exchange over the issue of reservation.#BiharNews #PatnaNews
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8sNRpiuPxt
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025