Search

नीतीश नहीं चाहते बिहार में बने दूसरा एम्स- सुमो

Patna: पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में दूसरा एम्स बने. उन्होंने सवाल उठाया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज की 81 एकड़ जमीन उन्होंने खुद एम्स निर्माण के लिए केंद्र को सौंपी थी, फिर अचानक क्या हुआ कि शोभना एकमी इलाके में जमीन देने की बात होने लगी. इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने कहा कि एम्स डीएमसीएच परिसर में नहीं बल्कि हायाहाट में अशोक पेपर मिल के बंद पड़े परिसर में बनेगा. इसे पढ़ें- मेडिका">https://lagatar.in/after-reaching-medica-pratul-shahdev-expressed-concern-over-the-condition-of-injured-rajendra-sahu-and-increasing-crime/">मेडिका

पहुंचकर प्रतुल शाहदेव ने घायल राजेंद्र साहू का जाना हाल, बढ़ते अपराध पर जताई चिंता
सुशील मोदी ने पूछा कि भोला यादव ने किस हैसियत से कहा कि एम्स डीएमसीएच में नहीं बल्कि हायाहाट में बनेगा. इस इलाके में 20 फीट पानी भरा रहता है. सुमो ने कहा कि दरअसल, नीतीश नहीं चाहते कि बिहार में दूसरा एम्स बने. इसे भी पढ़ें- 17">https://lagatar.in/babulal-will-take-out-sankalp-yatra-in-7-phases-from-august-17-will-conclude-on-october-10-at-morhabadi-maidan/">17

अगस्त से 7 चरणों में बाबूलाल निकालेंगे संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में होगा समापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp