Patna: सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर भारी संख्या युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा. पटना के अधिवेशन भवन में सीएम नीतीश ने 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री विजय चौधरी सहित कई मंत्री और नेता मौजूद थे. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जमकर सीएम नीतीश की तारीफों की. उन्होंने कहा कि, 2005 से लेकर 2020 तक बिहार में लगभग 4 लाख शिक्षकों की बहाली की गई. डिग्री लेकर नौकरी देने का काम किया गया. बाद में 2010-11 में RTE के माध्यम से TET, STET की परीक्षा शुरु हुई. उस परीक्षा के माध्यम से बहाली शुरू की गई.
25 हजार शिक्षकों की बहाली अलग से होगी
सम्राट चौधरी ने कहा कि कल तक क्वांटिटी था आज क्वालिटी है. आज क्वालिटी के साथ बहाली हो रही है. नियुक्त विशिष्ठ शिक्षक अब क्वालिटी के साथ बिहार के बच्चों का भविष्य आगे बढ़ाने का काम करेंगे. सम्राट चौधरी ने लालू राज पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक सभी विभागों में जितनी बहाली हुई. उतनी एक दिन में 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों की बहाली हो रही है. उन्होंने कहा कि चार जिलों में आचार सहिंता लागू होने के कारण 25 हजार शिक्षकों की बहाली अलग से होगी. इस दौरान अधिवेशन भवन में 200 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया. अन्य जिलों में जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. वहीं प्रमंडलीय मुख्यालय में डीएम प्रमंडलीय आयुक्त को समारोह में आमंत्रित कर सकते हैं. शेष शिक्षकों को उनके ब्लॉक मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव के बीच सुप्रिया सुले,नाना पटोले का क्रिप्टोकरेंसी स्कैम! भाजपा हमलावर हुई
Leave a Reply