Patna: बिहार सरकार ने किसान सलाहकारों को तोहफा दिया है. राज्य के किसान सलाहकारों के मानदेय में इजाफा किया है. साथ ही साथ इनके लिए सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है. नीतीश सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है. सरकार ने महामारी के इस दौर में किसान सलाहकारों के मानदेय और सुविधाओं में इजाफा किया है. अब किसान सलाहकारों को 1000 रुपये प्रति महीना बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा. यानी किसान सलाहकारों को अब 13000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
अप्रैल माह से मिलेगा बढ़े मानदेय का लाभ
राज्य सरकार ने बढ़े हुए मानदेय का लाभ किसान सलाहकारों को अप्रैल महीने से देने का फैसला किया है. इसके अलावा किसी किसान सलाहकार की मृत्यु अगर सेवाकाल के दौरान हो जाती है तो उसके आश्रितों को सरकार 4 लाख रुपए मुआवजा या मृत्यु अनुग्रह अनुदान के तौर पर देगी. किसान सलाहकारों के मानदेय में इसके पहले अंतिम बार साल 2017 में इजाफा किया गया था. उस वक्त सरकार ने 8000 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर मानदेय 12000 रुपये प्रति महीने कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- बिहार: कोरोना एंटीजन किट टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, लीपापोती का खेल शुरू
2010 में हुई थी किसान सलाहकारों की नियुक्ति
बिहार में फिलहाल 6327 से किसान सलाहकार हैं. 8463 पंचायतों में एक-एक सलाहकार की नियुक्ति होनी है लेकिन फिलहाल सभी पंचायतों में इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है. सरकार ने साल 2010 में इनकी नियुक्ति की थी. साल 2010 में इनमें हर महीने ढाई हजार रुपये मानदेय दिया जाता था. जिसे बढ़ाकर साल 2012 में ₹5000 प्रति माह साल 2014 में ₹6000 प्रतिमा और साल 2015 में ₹8000 प्रतिमाह कर दिया गया था.