सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ा दी है. इसे लेकर सरकार द्वारा 446 करोड़ रुपया जारी कर दिया गया है. बताया जाता है कि सरकार ने कोरोना को देखते हुए श्रमिकों के हित में यह निर्णय लिया है. इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेगा. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://english.lagatar.in/four-vehicles-robbed-with-weapons-in-ramgarh-all-criminals-from-ranchi/44981/">रामगढ़
में हथियार के साथ चार वाहन लुटेरे धराये, सभी अपराधी रांची के
कुशल श्रमिकों को 385 रुपया मिलेगा
हर वर्ग के मजदूरों की मजदूरी दर तय की गयी है. इसमें अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन 304 रुपया और अर्द्धकुशल मजदूरों को 316 रुपया मिलेगा. वहीं कुशल मजदूरों को प्रतिदिन 385 रुपया और उच्च कुशल श्रमिकों को 470 रुपया मिलेगा. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://english.lagatar.in/bokar-steel-plant-vacancy-for-the-post-of-medical-officer-application-process-will-start-from-april-07/44955/">बोकारोस्टील प्लांट ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 07 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
श्रमिकों का उत्साह बढ़ा
बता दें कि पहले अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन 292 रुपए और अर्द्धकुशल श्रमिकों को 304 रुपए मिलते थे. वहीं कुशल श्रमिकों को प्रतिदिन 370 रुपए और उच्च कुशल श्रमिकों को 451 रुपए मिलते थे. सरकार के इस निर्णय से श्रमिकों में खुशी का माहौल है. श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि 14.87 लाख श्रमिक सरकार के यहां निबंधित हैं. ये सभी 60 साल से अधिक उम्र के हैं. सरकार ने इनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 3000 सालाना देने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें- उपायुक्त">https://english.lagatar.in/the-deputy-commissioner-took-stock-of-the-hospitals-directed-to-speed-up-the-corona-investigation-process/44986/">उपायुक्तने अस्पतालों का लिया जायजा, कोरोना जांच प्रक्रिया तेज करने का निर्देश https://english.lagatar.in/remember-the-income-tax-calendar-year-2021-there-will-be-no-problem/45022/
https://english.lagatar.in/more-than-3395-crore-schemes-approved-including-kachhari-chowk-bijupada-road-by-central-goverment/45010/
https://urdu.english.lagatar.in/maulana-syed-muhammad-wali-rahmani-passed-away-at-the-age-of-78/10903/
Leave a Comment