Nalanda: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इसी क्रम में राजगीर पहुंचे. तेजस्वी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है. सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं. मुख्यमंत्री से जनता दूर है, मुख्यमंत्री से संवाद हो रहा है, लेकिन बैरिकेड से जनता दूर है. कहा कि जहां-जहां हरियाली दिखाते हैं, ठेके पर सामान लाते हैं और लगाते हैं. जैसे ही मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर जाते हैं. वैसे ही सामान ही खत्म हो जाता है. लोग लेकर चले जाते हैं, जो जनता दिखाना चाहती है. असली तस्वीर वो वह देखना नहीं चाहते हैं. मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा पर निकले हैं, प्रगति यात्रा में जनता दुर्गति दिखाना चाहती है कि बिहार की क्या दुर्गति है, हमें अब नहीं लगता है बिहार चलाने में मुख्यमंत्री सक्षम हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सब लोग जानते हैं कि 17 महीने सरकार रही और 17 महीने में जो महागठबंधन की सरकार में काम हुआ वह ऐतिहासिक काम हुआ. सरकार में देश भर में कही नहीं हुआ वह बिहार में हुआ, लॉ एंड ऑर्डर भी बेहतर था, अभी की सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार की बू आती है. कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ चेहरा हैं. चंद अधिकारी और चंद नेता अपने लाभ के लिए इनका चेहरा इस्तेमाल कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ नाम के रह गए हैं. असली सीएम डीके बॉस ही हैं. सुपर सीएम हैं, लेकिन अब उम्र नहीं रह रह गई की वो बिहार चला सके. लगातार बीपीएससी को लेकर हमारा समर्थन है. री एग्जाम को लेकर हमलोगों ने मुख्यमंत्री को एक नहीं दो बार चिट्ठी लिखी. सीएम का कोई जवाब नहीं आया अब आप बताओ लोकतंत्र में नेता विरोधी दल अगर जनता की सवाल को लेकर छात्र के सवाल को लेकर चिट्ठी लिखे. उनकी समस्याओं से अवगत कराए तो मुख्यमंत्री यह भी नहीं समझते हैं कि नेता विरोधी दल को उसका जवाब दिया जाए. इसे भी पढ़ें – विदेश">https://lagatar.in/standing-committee-on-foreign-affairs-meeting-shashi-tharoor-said-discussion-on-pms-visit-to-america-received-good-briefing-from-foreign-secretary/">विदेश
मामलों की स्थायी समिति की बैठक, शशि थरूर ने कहा, पीएम की अमेरिका यात्रा पर हुई चर्चा, विदेश सचिव से अच्छी ब्रीफिंग मिली हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नीतीश सरकार सिर्फ ठगने का काम कर रही हैः तेजस्वी

Leave a Comment