Khagaria: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सक्रिय हो चुकी है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जनता के बीच जा रहे हैं और अपनी बात कह रहे हैं. इसी क्रम में सहनी खगड़िया पहुंचे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को निशाने पर लिया. सहनी ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार फिट नहीं है. मुख्यमंत्री खुद स्वस्थ नहीं है. राज्य सरकार को अधिकारी चला रहा हैं. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान में वो गट्स नहीं है जो रामविलास पासवान में था. रामविलास पासवान हमेशा दलित, शोषित और गरीबों के हित की लड़ाई लड़े. उनकी आवाज बने. वह अटल जी की सरकार को गिरा दिए थे. लेकिन जिसने चिराग को अपमानित किया, उन्हीं के साथ हैं वो. मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग सिर्फ नाम के हनुमान हैं. चिराग में सिर्फ बोलने का गुण है, करने का नहीं. आगामी चुनाव में उनके पार्टी को कैसे अधिक सीट NDA से मिले, इसको लेकर वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC
CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल
बिहार की नीतीश सरकार फिट नहीं हैः मुकेश सहनी

Leave a Comment