Search

जहरीली शराब से मौत पर नीतीश सरकार रेस, 16 को बुलायी हाईलेवल बैठक

Patna: बिहार के विभिन्न स्थानों पर दीपावली से पहले जहरीली शराब पीने से करीब 40 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार रेस है. सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर 16 नवंबर को हाई लेवल बैठक बुलायी है. इस बैठक में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया जाएगा. सीएम पहले कह चुके हैं कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-जायडस">https://lagatar.in/price-of-zydus-cadila-corona-vaccine-fixed-one-dose-will-cost-rs-265/">जायडस

कैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत तय, एक डोज की कीमत 265 रुपये होगी

नीतीश ने पूछा- एक जिले से दूसरे जिले कैसे जाते हैं तस्कर

सोमवार को सीएम नीतीश ने कहा कि जहरीली शराब कांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि शराबबंदी से काफी हद तक इस समस्‍या पर रोक लगी है. कुछ ही लोग इसमें लिप्‍त हैं. लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि जहरीली शराब कांड में जिम्‍मेदार पाए गए अधिकारियों के खिलाफ भी सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने अधिकारियों से पूछा कि जिला क्रास कर तस्‍कर कैसे आते हैं. उन्‍होंने शराब पर सख्‍ती से रोक लगाने का आदेश दिया. 16 नवंबर को शराबबंदी के सभी पहलुओं की समीक्षा होगी. इसे भी पढ़ें-संसद">https://lagatar.in/winter-session-of-parliament-from-29-november-to-23-december/">संसद

का शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp