Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उभरते युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को सम्मानित किया. 13 साल के वैभव ने भारत की तरफ से U-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है. वंडर बॉय के नाम से चर्चित वैभव के प्रदर्शन से प्रभावित नीतीश ने अपने आवास पर क्रिकेटर से मुलाकात की. वैभव को शॉल देकर सम्मानित किया. सीएम ने वैभव को शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को शॉल देकर सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कहा कि BCA ने ऐसे छुपे हुए टैलेंट को सामने लाकर बिहार को गौरवान्वित किया है. सरकार सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हमेशा बेहतर प्रयास करती रहेगी.
बता दें कि वैभव ने U-19 एशिया कप में भारत के लिए बैक टू बैक दो फिफ्टी जड़ा था. इससे पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की कम उम्र में ही सबसे युवा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल के मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयलस ने वैभव को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है. समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी IPL में महान बल्लेबाज और अपनी कोचिंग में टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपने हुनर को निखारेंगे. इस मौके पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी तथा वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
Leave a Reply