Patna: सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ किया. वहीं सीएम ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण किया और इसे तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. आरओबी के शुभारंभ पर नीतीश ने कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने जाने वाले लोगों को और सहूलियत होगी. साथ ही पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा और समय की बचत होगी.
बता दें कि पिछले कई वर्षों से पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क पूरी तरह से चालू है. बख्तियारपुर से मोकामा तक फोरलेन सड़क का विस्तार किया जा रहा है. इसमें एनएच-31 के आरओबी के शुभारंभ होने से अब मोकामा की ओर से पटना आवागमर आसान हो जाएगा. इसके अलावा लखीसराय, जमुई, बेगूसराय आदि पूर्वी और उत्तरी बिहार के जिलों से आने वालों को भी अब बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के माध्यम से पटना आना आसान हो जाएगा.
इसके बाद सीएम ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली पथ का जायजा लिया. इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल ने बताया कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 किमी है. इसके बचे हुए निर्माण कार्य को अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाइओवर रोटरी तथा मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि एलिवेटेड मीठापुर पुल का तथा नीचे के बचे हुए पथ के कार्यों को जल्द पूर्ण करें.
इसे भी पढ़ें – नागपुर हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा