Search

गुरुग्राम में ओमप्रकाश चौटाला से मिले नीतीश कुमार और केसी त्यागी, जानिए मुलाकात के मायने

Gurugram: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार दोपहर हरियाणा के पूर्व सीएम और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की है. ओमप्रकाश चौटाला के आमंत्रण पर वे जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी संग इनेलो प्रमुख से मिलने उनके गुरुग्राम स्थित आवास पहुंचे. तीनों नेताओं ने दोपहर करीब डेढ़ घंटे समय साथ बिताया और इस दौरान पारंपरिक हरियाणवी भोजन परोसा गया. जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने इस मुलाकात को लेकर बताया कि हमारे संबंध वर्षों पुराने हैं. इसे भी पढ़ें-बरकागढ़">https://lagatar.in/barkagarh-ryot-forum-meeting-hec-should-return-all-the-land-except-the-land-of-industry-township-and-dam-to-the-ryot/121544/">बरकागढ़

रैयत मंच की हुई बैठक,“उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा सभी जमीन रैयत को लौटाए HEC”

चौटाला परिवार से नीतीश का दशकों पुराना गहरा रिश्ता

नीतीश कुमार का चौटाला परिवार से गहरा रिश्ता दशकों का है. जब नीतीश हरनौत से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े, तब देवीलाल उनके चुनाव प्रचार के लिए आए थे. पहले लोक दल और फिर जनता दल में साथ थे. जनता दल सरकार में जब देवीलाल उप प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार कृषि मंत्री थे, तो ओमप्रकाश चौटाला उनके महकमे के राज्यमंत्री थे. फिर हरियाणा विधानसभा के पिछले चुनाव में नीतीश कुमार, देवेगौड़ा और मैं चार दिन श्री चौटाला के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें-भागलपुर">https://lagatar.in/in-bhagalpur-police-line-two-female-constables-clashed-over-sweeping/121626/">भागलपुर

पुलिस लाइन में दो महिला सिपाही झाड़ू लगाने को लेकर भिड़ीं        

चौधरी देवी लाल के निर्वाण दिवस के लिए मिला आमंत्रिण

दस वर्ष की सजा काटकर ओमप्रकाश चौटाला हाल ही में जेल से बाहर आए हैं. जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि इस मुलाकात में बिहार के मुख्यमंत्री ने चौटाला से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. उन्होंने इसे विशुद्ध रूप से आत्मीय भेंट बताया है. जिसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. त्यागी ने बताया कि चौधरी देवी लाल का निर्वाण दिवस हर साल सितम्बर में मनाया जाता है. ओमप्रकाश चौटाला ने इस आयोजन में बिहार के सीएम तथा उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया है. इसे भी पढ़ें-ओलंपिकः">https://lagatar.in/olympics-team-indias-big-win-in-mens-hockey-beat-britain-3-1/121517/">ओलंपिकः

पुरुष हॉकी में टीम इंडिया की बड़ी जीत, ब्रिटेन को 3-1 से हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp