Darbhanga: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा आयकर चौराहा स्थित होटल स्टे इन के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे. यहां झा ने नीतीश कुमार के शासन काल में मिथिलांचल में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की. नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के बिहार की राजनीति में इंट्री पर भी जवाब दिया. झा ने विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में पूरी तरह एक्टिव हैं. आगे उनके नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ चुनाव लड़कर फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.
वहीं संजय झा ने मखाना के पैकेजिंग पर भी जवाब दिया. कहा कि बोर्ड का गठन का मतलब उसका मार्केटिंग पैकेजिंग होना है. फिलहाल मखाना का पैकेजिंग बेंगलुरु कानपुर में होता है. यह धीरे-धीरे इस बेल्ट को ट्रांसफर हो जाएगा. जिससे बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार विकसित हो रहा है. उससे लगता है 2010 में जो रिजल्ट देखा था. उससे बड़ा रिजल्ट इस बार देखने को मिलेगा. राजद के साथ जाने के सवाल पर झा ने कहा कि राजद को पता है की बिहार में उनका भविष्य क्या है. 2025 के चुनाव में राजद का स्कोप नहीं है. यह राजद भी जानता है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3