Search

कंप्यूटर के मामलों में अनपढ़ हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी

Patna :  सीएम नीतीश कुमार के बयान  मोबाइल का इस्तेमाल करने से दुनिया 10 साल पहले ही खत्म हो जायेगी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने सीएम को कंप्यूटर के मामलों में निरक्षर (अनपढ़) कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश को रूढ़िवादी और कालग्रस्त मुख्यमंत्री बताते हुए टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी भी बताया. तेजस्वी ने लिखा कि सदन को पेपरलेस बनाने के लिए प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है. अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है, तो उसे मोबाइल या टैब से देखकर ही पूछना होगा. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री, जो कंप्यूटर के मामले में निरक्षर हैं, को इस पर भी दिक्कत है. उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं, जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी है. https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1902617750629187842

तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते है कि बिहार में विकास, नौकरी-रोजगार, उद्योग-धंधों की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि 10 साल में तो धरती खत्म हो जायेगी. इस पोस्ट के साथ तेजस्वी ने एक फोटो भी डाला है. जिसमें नीतीश कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं एक लड़का (युवा) चिंतिंत होकर सीएम की तरफ देख रहा है. इस फोटो के जरिये तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दिया. फोटो में इसका जवाब लिखा है कि 10 साल पहले ही दुनिया खत्म हो जायेगी फिर क्या जरुरत है ई सब कअ! https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1902685796462694853

सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को विधानसभा में आरजेडी विधायक को मोबाइल चलाते देखकर भड़क गये. इसके बाद उन्होंमे सदन में सभी विधायको को हिदायत देते हुए कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल करने से 10 साल पहले ही दुनिया खत्म हो जायेगी. नीतीश ने स्पीकर से कहा कि मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है. ये लोग मोबाइल लाकर उसमें सवाल पूछता है. स्पीकर सुनिश्चित करें कि कोई मोबाइल लेकर सदन में ना आएं. यह सब 5-6 साल से शुरू हुआ है. पहले तो हम यह सब खूब देखते थे. लेकिन हमने सब छोड़ दिया है. दरअसल आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव सदन में मोबाइल देखकर खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़े सवाल पूछ रहे थे. विभागीय मंत्री मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं, तभी सीएम नीतीश उठ खड़े हुए और सदन में मोबाइल फोन लेकर आने पर आपत्ति जतायी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp