Darbhanga: विपक्ष के विरोध के बाद भी प्रगति यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार का उत्साह जोरों पर है. इसी क्रम में नीतीश कुमार शनिवार को सवाड़ा प्रखंड के भराठी से प्रगति यात्रा को आगे बढ़ाया. इस दौरान सीएम ने 180 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जिनकी लागत दो हजार करोड़ है. सीएम ने सबसे पहले भराठी में वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण किया. इसके बाद सिमरी के चंदसार में मत्स्य विपणन किट व मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. पंचायत सरकार भवन में सात निश्चय संबंधी विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण किया. सीएम मध्य विद्यालय सिमरी भी गए वहां केजीबीवी के भवन का लोकार्पण कर पोषण वाटिका का निरीक्षण किया और व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिमरी हाईस्कूल परिसर में विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन किया. साथ ही सीएम विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र आदि से मिले. मुख्यमंत्री ने दरभंगा शहर के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में इसे अंतरराज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव संबंधी मॉडल का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने हराही तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया. इसके अलावा सीएम ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दोनार चौक का अवलोकन कर कर्पूरी चौक पर जाम की समस्या को लेकर बनाये गए डिजाइन का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा सहित कई अन्य मंत्री व नेता साथ थे. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थल पर जाकर जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-congress-claim-citing-cag-report-that-liquor-policy-scam-has-caused-loss-of-rs-2000-crore-attacks-aap/">भाजपा-कांग्रेस
का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला
दरभंगा: नीतीश कुमार ने 180 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Comment