Samastipur: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का अगला पड़ाव समस्तीपुर रहा. यहां सीएम ने 500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस यात्रा में नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी भी थे. सीएम उजियारपुर प्रखंड से शुरू की और अंबेडकर छात्रावास व अंबेडकर हाईस्कूल भवन की आधारशिला रखी. इसके बाद वासुदेवपुर व कल्याणपुर पहुंचे. यहां सीएम ने मुक्तापुर में मोइन के सौंदर्यीकरण और इको पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को मनोरंजन और पर्यटन के नए अवसर प्रदान करेगी. इस तरह की परियोजनाओं से समस्तीपुर जिले को एक नई पहचान मिलेगी. इससे यहां की जनता को लाभ होगा. सीएम ने शेखूपुर गांव में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत विकसित तालाब का जायजा लिया. उन्होंने तालाब में मछली पालन के लिए छोटी मछलियों को छोड़ा. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में आठारह साल के शासनकाल में बहुत विकास हुआ है. अगर कुछ कार्य शेष रह गए हैं, तो उन्हें इस प्रगति यात्रा के माध्यम से पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री खुद यह सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में जा रहे हैं कि काम कहां तक हुआ है और बाकी कार्यों की स्थिति क्या है. मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा का उद्देश्य उन इलाकों पर विशेष ध्यान देना है, जहां विकास की रफ्तार धीमी रही है. साथ ही यह यात्रा शासन और जनता के बीच संवाद का माध्यम भी है. जहां जनता अपनी बातों को रखती है.
सीएम नीतीश की घोषणाएं
सीएम नीतीश ने जो घोषणाएं की हैं, उसके अनुसार मुक्तापुर-मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर मुक्तापुर में रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा. समस्तीपुर शहर के लिए छोटी बेझाडीह से मुक्तापुर में प्रस्तावित आरओबी तक बाईपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. समस्तीपुर शहर में गंडक नदी पर मगरदही घाट के पास पुराने जर्जर पुल के स्थान पर आरसीसी पुल का निर्माण कराया जायेगा. सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के लिए बाईपास का निर्माण कराया जायेगा. रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. रोसड़ा नगर परिषद में बाईपास का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. शिवाजी नगर प्रखंड में शंकर घाट पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा बलान नदी का गाद उड़ाही कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव
जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए