Sheohar: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा गुरुवार को शिवहर पहुंची. इसे लेकर पहले से ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. सीएम ने यात्रा की शुरुआत जिले के पिपराही प्रखंड के मेसौढा पंचायत से की. यहां सीएम ने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया, साथ ही शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने मेसौढा पंचायत में दस कट्ठा जमीन में एक करोड़ तीस लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया.
सीएम नीतीश ने किया ग्रामीण सड़क का निरीक्षण
सीएम ने अमृत सरोवर, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका स्वच्छता मिशन और ग्रामीण सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कई विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने लगभग 187 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को दी. सीएम ने कुशहर में पैरामेडिकल कॉलेज, जीएनएम कॉलेज, मीनापुर से शिवहर राजस्थान चौक तक 98 करोड़ की लागत से पथ चौड़ीकरण, देकुली धाम से कुशहर चौक तक दो लेन में पथ का निर्माण सहित 230 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
मेसौढा पंचायत में कई विभागों के कुल 23 स्टॉल लगाए गए थे. मुख्यमंत्री ने इसका निरीक्षण किया. इसमें समेकित मुर्गी विकास योजना, पशु चिकित्सा, बस डायल नंबर 1962, शिक्षा विभाग द्वारा आधारभूत संरचना के कार्य, जल जीवन हरियाली, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवहर कल्याण विभाग समेत 23 स्टॉल शामिल हैं. इस यात्रा में नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री मंत्री विजय चौधरी के अलावा कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – 28 को CM देंगे 56 लाख महिलाओं को तोहफा, मंईयां योजना की राशि होगी ट्रांसफर