Patna: चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होती जा रही है. इसे देखते हुए नीतीश सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने ‘महिला संवाद’ अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया जाएगा.
सीएम ने इसके लिए चालीस प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पूरे प्रदेश के लिए रवाना किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और श्रवण कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. संवाद अभियान साठ दिनों तक चलेगा. इसमें महिलाएं खुलकर अपनी, अपने गांव एवं टोले की समस्याओं को रख सकेंगी.
महिला संवाद के तहत शराबबंदी, आरक्षण, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह निषेध, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, छात्रा पोशाक योजना, जीविका जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस अभियान से न सिर्फ महिलाओं मिलेगी, बल्कि उन्हें अपनी सामाजिक भूमिका और अधिकारों के प्रति जागरूक होने में मदद मिलेगी.
इसमें महिलाओं से सीधा संवाद होगा. इससे पहले नीतीश ने प्रगति यात्रा निकाली थी. इसमें भी पूरे प्रदेश में दौरे पर निकले थे. वहां लोगों से संवाद कर कई योजनाओं का शिलान्यास किये. इसके बाद महिला संवाद यात्रा निकालने की बात कही गई. इसे लेकर राजद ने नीतीश पर तंज कसे थे. जिसका जदयू ने करारा जवाब दिया था.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया