Search

आत्मरनिर्भरता के लिए नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार जरूरी- मोदी

Rohtas..  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से विधानसभा चुनाव की प्रचार अभियान की शुरुआत रोहतास जिले से की. बिहार के लोगों में प्रधानमंत्री के भाषण में चिराग पासवान के जिक्र को लेकर काफी उत्‍साह था. हालांकि, डेहरी विधानसभा क्षेत्र के बियाडा के मैदान में  आयोजित चुनावी सभा में पीएम मोदी ने सीधे कुछ नहीं कहा. लेकिन अपने भाषण के दौरान उन्‍होंने यह साफ कर दिया कि बिहार में किसी को भी संशय में रहने की जरूरत नहीं है. लेकिन जानकारों की मानें तो प्रधानमंत्री ने इशारों में उन्‍होंने लोजपा और चिराग पासवान को संदेश दे दिया.

बिहार के लोग कभी भ्रम में नहीं रहते- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, बिहार के लोग कभी भ्रम में नहीं रहते हैं. चुनाव से पहले ही उन्होंने अपना स्पष्ट संदेश सुना दिया है, जितने भी सर्वे और रिपोर्ट आ रहे हैं उसमें साफ़ है कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बन रही है. उन्‍होंने कहा कि हर चुनाव में भ्रम फैलाया जाता है, लेकिन इसका मतदान पर कोई असर नहीं होता है.

मंच पर सीएम नीतीश भी थे मौजूद

पीएम मोदी ने मंच पर सीएम नीतीश की मौजूदगी में कहा कि आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए बिहार में फिर नीतीश जी की अगुवाई में सरकार बनानी जरूरी है.बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए की जीत जरूरी है.

बिहार की बेटियों का मिल रहा है साथ

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि बिहार की महिलाएं, बहनें और बेटियां हमें जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. उन्‍होंने कहा कि बिहार ने ठान लिया है कि जिसका इतिहास बिहार को बीमार बनाने का रहा है, उसे आस-पास फटकने नहीं देंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp