Lagatar Desk : बिहार में नई सरकार के गठन से पहले राजनीतिक हलचल तेज है. इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देंगे. वे राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे. इसके बाद वे नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
इससे पहले सुबह 11 बजे जदयू विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिक घोषणा की जाएगी. दूसरी ओर, भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय के अटल सभागार में आयोजित होगी.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय पर्यवेक्षक व यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा.
इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक होगी, जिसमें 202 विधायक शामिल होंगे और गठबंधन के नेता का चुनाव करेंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार को फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे, जिससे नई सरकार बनाने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी.
इसी बीच नई सरकार के मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. 20 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई एनडीए सरकार शपथ लेगी. नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम सहित कुल 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment