Darbhanga: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा में बाढ़ का जायजा लिया. इस मौके पर सीएम के साथ कई अधिकारी भी थे. नीतीश ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को डीबीटी के माध्यम से सात-सात हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी. यह राशि पीड़ितों को दुर्गा पूजा से पहले 9 अक्टूबर को दे दी जाएगी. इसमें कुल 48 हजार बाढ़ पीड़ितों को मदद मिलेगी. निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए. बिरौल में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच मुख्यमंत्री ने चेक भी बांटे. यहां मुख्यमंत्री ने फूड पैकेजिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया.
बाढ़ के कारण करीब 18 जिले प्रभावित हैं
बता दें कि बिहार में गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों में आई बाढ़ के कारण करीब 18 जिले प्रभावित हैं. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सारण और खगड़िया शामिल हैं. इन जिलों के 88 प्रखंडों में 479 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले लगभग 16.05 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित आबादी में से लगभग 18 हजार लोगों को जिला प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ एवं स्थानीय नावों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर लाया गया है.
बाढ़ से प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 17 टीम तैनात
जिला प्रशासन की ओर से अन्य राहत के कार्य किए जा रहे हैं. बाढ़ से प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की कुल 17 और एसडीआरएफ की कुल 19 टीम को तैनात किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से 451 सामुदायिक रसोई केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इसके माध्यम से लगभग 2.54 लाख लोगों (थाली की संख्या) को भोजन कराया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से मदद देने की पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं लोगों को मदद के साथ ही पानी घटने का इंतजार है, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके.
इसे भी पढ़ें – ड्रग्स तस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती
Leave a Reply