Patna : नीतीश कुमार ने आज शाम पांच बजे राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राजग घटक दल के नेताओं ने नयी सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार के समर्थन के नाम का पत्र राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपा.
इससे पहले पटना में आज दोपहर बाद एनडीए विधायक दल बैठक हुई. बैठक में जदयू, भाजपा सहित चिराग की लोजपा(रामविलास) जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के विधायक शामिल हुए.
बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. भाजपा विधायक सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगी. नीतीश कुमार राजग नेता चुने जाने के बाद राजभवन गये और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस्तीफा सौंपा. .
नीतीश कुमार ने राज्यपाल के समक्ष नयी सरकार का दावा पेश करेंगे. इस पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी. खबर है कि नीतीश कुमार कल गुरुवार को गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment