Bihar/NewDelhi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों व देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद में लगे हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं से मुलाकात की है. आज नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जिसमें वे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न दलों की प्रस्तावित बैठक की तारीख और जगह तय कर सकते हैं. यह बैठक पटना में बड़े पैमाने पर हो सकती है. यह भी खबर है कि बिहार के सीएम की अखिलेश यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. (पढ़ें, सीबीआई की पूछताछ पर अभिषेक बनर्जी मोदी सरकार पर बरसे, कहा, मैं दिल्ली के आकाओं का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा)
बेंगलुरु से सीधे दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे. नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास 6 कामराज लेन पहुंचे. सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत बड़े विपक्षी नेताओं से गोलबंदी को लेकर चर्चा हुई. नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी हैं.
इसे भी पढ़ें : रूस ने बखमुत शहर पर कब्जा किया, पुतिन ने दी बधाई, यूक्रेन का दावा-जंग अभी जारी है
कई विपक्षी नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
नीतीश कुमार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी विपक्षी एकजुटता को लेकर मिल चुके हैं. इससे पहले दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मुलाकात की थी.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा शांति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, अमेरिका ने गिराया था परमाणु बम