Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को साधने के लिए एक बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार अब बेरोजगार स्नातक युवक-युवतियों को दो वर्षों तक 1000 प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है.
Bihar govt to provide financial assistance of Rs 1,000 per month to unemployed graduates for two years: CM Nitish Kumar (@NitishKumar). pic.twitter.com/0JAGqAFT31
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना उनकी प्राथमिकता रही है. उन्होंने यह भी दोहराया कि आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे सरकारी, निजी या स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बन सकें.
नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 18, 2025
सीएम निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का किया गया विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के ‘सात निश्चय’ कार्यक्रम के अंतर्गत पहले से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है. पहले यह योजना इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए लागू थी, लेकिन अब इसे कला, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक डिग्री प्राप्त बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए भी लागू कर दिया गया है.
भत्ता पाने की क्या है पात्रता
- आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक स्नातक (BA, BSc, BCom) उत्तीर्ण हो.
- वर्तमान में कहीं अध्ययनरत न हो.
- नौकरी या स्वरोजगार से जुड़ा न हो, यानी सरकारी, निजी या स्व-रोजगार में संलग्न न हो.
- रोजगार की तलाश कर रहा हो.
- इन शर्तों को पूरा करने वाले युवा को 1000 प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक सहायता राशि दी जाएगी.
योजना का ये है उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस वित्तीय सहायता का उपयोग युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए करेंगे, ताकि वे एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें. इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है, ताकि वे राज्य और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment