Patna: बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर जहां सरकार सख्त है वहीं विपक्ष नरम है. जन सुराज हो या राजद सभी इस आंदोलन का समर्थन में छात्रों के साथ हैं. इसी क्रम में प्रशांत किशोर भी आंदोलन स्थल पर छात्रों के बीच पहुंच गए. हालांकि उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार का करियर खत्म है. एक साल और सीएम हैं. जो अधिकारी तेज बन रहे हैं वह समझ लें एक साल में निजाम बदलेगा.
दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पीके को बीजेपी की बी टीम बता चुके हैं. वहीं तेजस्वी पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बच्चों के मसले पर राजनीति मत करिए. आप लाठीचार्ज में घायल हुए अभ्यर्थियों से मिलने के लिए अस्पताल क्यों नहीं गए? लाठीचार्ज के समय आप क्यों नहीं आए? वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के हमले का जवाब देते हुए पीके ने कहा कि कल रात एक बजे मैं गर्दनीबाग गया था. बच्चों को कंबल की जरूरत थी. उन्हें कंबल दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टुटपुंजिया नेता कह रहे हैं कि आप बच्चों पर धौंस जमा रहे हैं.
बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर प्रशांत किशोर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं. अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है. छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली?
छात्रों का आंदोलन वापस नहीं होगा
दूसरी तरफ पीके कहा कि छात्रों का आंदोलन वापस नहीं होगा. जब तक दोबारा एग्जाम कराने की मांग नहीं मान ली जाती. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि री-एग्जाम इसलिए नहीं हो रहा क्योंकि हजार करोड़ रुपये की डील हुई है. आधे से ज्यादा पोस्ट को बेच दिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर वे सिटी एसपी के खिलाफ एनएचआरसी कोर्ट जाएंगे. वे इस लड़ाई में छात्रों के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल