Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा किया है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने की योजना बना रही है. नीतीश ने केंद्र की भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हमलोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं. आगे कहा कि संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं, वो अपनी बात रखेंगे. केंद्र सरकार देश में जल्द चुनाव कराना चाहती है. नीतीश ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं, जितनी जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है. भारत सरकार को अधिकार है, लोकसभा का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं. उक्त बातें नीतीश कुमार ने बिहार में जल्द चुनाव से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बारे में पूछने पर कहा. (पढ़ें, VC सर…क्या करूं, और पैसा कहां से लाऊं, किडनी बेच कर दे दूंगा पैसे, मेरी PHD फाइल ना रोकें)
#WATCH संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं वे सक्रिय हैं, वे अपनी बात रखेंगे…(केंद्र सरकार)पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, हम इंतजार कर रहे हैं जितनी जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है। भारत सरकार को अधिकार है, लोकसभा का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं…: बिहार CM नीतीश… pic.twitter.com/eg1Hdozj7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
गरीब राज्य होते हुए भी मेहनत करके बिहार में विकास का काम किया गया
बता दें कि अमित शाह 16 सितंबर को बिहार दौरे पर गये थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि जदयू और राजद का गठबंधन तेल और पानी के समान है, वे आपस में कभी नहीं मिल सकते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो ऐसा कहते हैं उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है. पूरे बिहार का विकास देखिए. बिहार में कितनी अच्छी सड़कें बन गयी हैं, पुल बना है. लोगों के हर घर तक नल का जल पहुंच गया. हर घर तक बिजली पहुंचा दी गयी है और इसका संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब राज्य रहते हुए हमलोगों ने मेहनत करके बिहार में विकास का काम किया है. बिहार के बारे में आज कुछ लोग उल्टा-सीधा बोलते हैं. हमलोग एक साथ हैं तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही है. हमलोग एक-एक चीज पर योजना बनाते हैं और फिर उस पर विकास का काम होता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फंदे से लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
वर्तमान व्यवस्था के तहत बेड़ियों में जकड़ा हुआ है मीडिया
भाजपा के ‘इंडिया’ गठबंधन को कोई चुनौती नहीं माने जाने के बारे में पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. हम किसी को चुनौती नहीं देते हैं. हम जनता के बीच में सारी बात कहते हैं. जो अच्छा काम नहीं करेगा लोग उसके बारे में फैसला लेंगे. ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह एकजुट हैं. कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश ने कहा है कि मीडिया वर्तमान व्यवस्था के तहत बेड़ियों में जकड़ा हुआ है और शासन में बदलाव से पत्रकार बिरादरी को ‘मुक्ति’ मिलेगी. उन्होंने कहा कि आपलोगों की मजबूरी है. जितना काम हमलोग करते हैं, उतना आपलोग प्रचार नहीं करते हैं. जब आपलोगों को मौजूदा केंद्र की सरकार से मुक्ति मिलेगी तो आपलोग आजाद होकर अपने मन का लिखियेगा, जो अच्छा लगेगा वो बोलियेगा. हम आपलोगों के पक्ष में हैं. यह आपलोगों का अधिकार है. जैसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार है, वैसे ही पत्रकारों को भी जो देखते हैं, उसे लिखने-बोलने का अधिकार है. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सबलोगों को नियंत्रित कर लिया है. पत्रकारों से मेरा पुराना रिश्ता है. जब हमलोग लोकनायक जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन चलाये तो आपलोगों ने हमारा साथ दिया था.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 यूनिट रक्त संग्रह