Search

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा ऐतिहासिक हैः संजय झा

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर जहां महागठबंधन हमलावर है, वहीं सत्ता पक्ष इसे विकास का अगला कदम बताने में लगा है. विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार कर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने इसे महत्वपूर्ण कदम है. झा ने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा बिहार के विकास और बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा ऐतिहासिक है. यह हर बार बिहार के विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होती रही है. 2005 से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह यात्रा जारी रखी है. झा ने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि राजा को रात के अंधेरे में निकलकर देखना चाहिए कि जनता किस हाल में है. नीतीश कुमार की यात्रा भी इसी मकसद से शुरू हो रही है ताकि यह देखा जा सके कि बिहार में विकास कहां तक पहुंचा है और आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए. बताया कि यह यात्रा विशेष राज्य पैकेज के इस्तेमाल को लेकर है. हमने विशेष राज्य का दर्जा मांगा था, लेकिन वह संभव नहीं हो सका. अब जो विशेष पैकेज मिल रहा है, उसका सही दिशा में और उचित तरीके से इस्तेमाल कैसे हो, यह देखने के लिए यह यात्रा की जा रही है. वहीं विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा को `अलविदा यात्रा` कहे जाने पर संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन यह यात्रा बिहार के लोगों की भलाई के लिए है. जनता मालिक है और वह तय करती है कि किसे भेजना है और किसे नहीं. विपक्ष की बातों को महत्व देने से पहले यह देखना चाहिए कि वे खुद 20 साल से `अलविदा` हो चुके हैं और इस बार भी उनकी कोई संभावना नहीं है. यह विपक्ष इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-accorded-guard-of-honour-at-bayan-palace-in-kuwait/">पीएम

मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp