Begusarai: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शनिवार को बेगूसराय पहुंची. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यहां सीएम का भव्य स्वागत हुआ. नीतीश ने 558 करोड़ की 640 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें विभिन्न विभागों की 17620.936 लाख की योजनाओं का उद्घाटन एवं 38199.892 लाख की योजनाओं का शिलान्यास कार्य शामिल है. सीएम ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेगूसराय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वर्कशॉप, टेक लैब की तीन योजना, 2177.320 लाख की लागत से निर्मित 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का उद्घाटन किया. सामुदायिक एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी की कुल छह योजनाओं, 64.225 लाख की राशि से निर्मित विभिन्न विद्यालयों में वर्ग कक्ष, गेट, सामुदायिक भवन, पीसीसी, यात्री पड़ाव आदि की कुल पांच योजनाओं, 2173.398 लाख की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगाए गए पेवर ब्लाक, नाला निर्माण का सीएम ने उद्घाटन किया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तेघड़ा के 98.610 लाख से निर्मित कार्यालय भवन, 3441.530 लाख की राशि से श्रम संसाधन अन्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बखरी के भवन निर्माण शामिल है. सड़क निर्माण आदि की कुल 106 योजनाओं, 1187.774 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा चौर, मोईन, जलकर, तालाब आदि के जीर्णोद्धार कार्य की नौ योजनाओं, 3691.409 लाख की राशि से ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेगूसराय एवं तेघड़ा की कुल 26 पथों के निर्माण कार्य का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. 359.879 लाख की लागत से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मंसूरचक एवं डंडारी में दो प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, तालाब, आइस प्लांट, लघु फिश फीड मिल आदि की कुल सात योजनाओं का उद्घाटन सीएम ने किया. 1983.02 लाख की लागत से विद्यालयों में वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान भवन, शौचालय आदि की कुल 16 योजनाओं, 349.434 लाख की लागत से पंचायती राज विभाग अन्तर्गत मनिअप्पा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन हुआ. प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2094.346 लाख की राशि से 20 योजनाओं के किए गए कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, बायोगैस प्लांट, खेल मैदन, तालाब, पार्क, आश्रय स्थल, सीढ़ी घाट आदि शामिल है. सीएम ने 1031.420 लाख की लागत से समाहरणालय परिसर में भवन सह व्यायामशाला निर्माण, 711.660 लाख की लागत से विभिन्न प्रखंडों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 15 जीविका भवन एवं 29 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, 1539.060 लाख की राशि से पंचायती राज विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में पीसीसी, छठ घाट, यात्री शेड, सीढ़ी घाट, पुस्तकालय भवन, यात्री पड़ाव का शिलान्यास किया. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-distributed-65-lakh-ownership-property-cards-in-10-states-and-2-union-territories/">पीएम
ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff6600;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नीतीश ने बेगूसराय में 558 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Comment