Patna: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शुक्रवार को राजधानी पटना पहुंची. यात्रा के चौथे चरण की इस यात्रा का पटनावासियों को बेसब्री से इंतजार था. यहां सीएम ने 1,404.84 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें सीएम ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट से उद्धाटन और शिलान्यास किया. इसमें पटना पहला में बननेवाला आधुनिक वेंडिंग जोन और हाईड्रोलिक मल्टीलेवल कार पार्किंग शामिल है. इससे बुद्ध मार्ग में बनाई जा रही पार्किंग में 156 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी. जाम की समस्या नहीं होगी.
वहीं सड़क पार करने के लिए एफओबी, कदमकुआं में दो मंजिला वेंडिंग मार्केट का अनावरण किया. आशियाना-दीघा रोड स्थित राजीवनगर नाला और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण करवाने का एलान किया. इसमें 180.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस रोड की लंबाई 4.26 किमी होगी. इसके निर्माण् से दो लाख की नीतीश कुमार ने दनियांवा प्रखंड के ग्राम तोप से 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी. सीएम ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 845.43 करोड़ रुपये की लागत से 387 योजनाओं का उद्घाटन एवं 559.41 करोड़ रुपये की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
इसे भी पढ़ें – Soul Leadership Conclave : पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों-नेताओं का विकास महत्वपूर्ण
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3