Search

मोदी के फैसले को नीतीश ने सराहा, विपक्षी दलों ने संघर्षों की जीत बताया

Patna : केंद्र सरकार के द्वारा हाल में लागू किये गये तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद अब देशभर की राजनीति इस मुद्दे पर गरामयी हुई है. बिहार में भी सियासी दलों के तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने इस फैसले का स्वागत किया है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. यह निर्णय उन्हीं का है. पहले भी निर्णय लिया गया था अब जो उचित लगा वह निर्णय हुआ है. जबकि विपक्ष ने सरकार पर तंज कसकर इसे सत्तापक्ष की हार व किसानों और विपक्षी राजनीतिक दलों के संघर्षों की जीत करार दिया है. इसे भी पढ़ें – कृषि">https://lagatar.in/with-the-return-of-agriculture-law-the-political-equation-in-punjab-is-expected-to-change-bjp-akali-dal-captain-amarinder-will-come-together/">कृषि

कानून की वापसी से पंजाब में सियासी समीकरण बदलने के आसार, भाजपा, अकाली  दल, कैप्टन अमरिंदर आयेंगे साथ!

किसानों को लेकर जो काम हो रहा है, वह जारी रहेगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. विपक्ष के लोग क्या बोलते हैं यह उनकी अपनी इच्छा है. किसानों को लेकर जो काम हो रहा है, वह जारी रहेगा. वहां पर किसी तरह का असंतोष है ही नहीं. यह प्रधानमंत्री जी का निर्णय था और यह तीनों कानून संसद से पास हुआ था. ये निर्णय उन्हीं का है, इसलिए इस पर कोई प्रतिक्रिया हो नहीं सकती. उन्होंने सबकुछ स्पष्ट किया है. इस पर कोई प्रतिक्रिया जरूरी नहीं है. इसे भी पढ़ें – क्रिकेट">https://lagatar.in/ranchi-the-capital-is-burning-with-cricket-fever-every-way-towards-jsca-stadium-the-second-t20-is-at-7-pm187751-2/">क्रिकेट

फीवर से तप रही राजधानी रांची, हर रास्ता जेएससीए स्टेडियम की ओर, शाम 7 बजे से दूसरा टी 20

पहलवानी से नहीं चलता देश : लालू

प्रधानमंत्री के इस ऐलान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी सुप्रीमो ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि देश संयम, शालीनता और सहिष्णुता के साथ-साथ विवेकपूर्ण, लोकतांत्रिक और समावेशी निर्णयों से चलता है, पहलवानी से नहीं. वहीं प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद राजद ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे किसानों की जीत बताया है. तेजस्वी यादव ने इसे लेकर ताबड़तोड़ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 26 नवंबर से किसान आंदोलनरत थे. बिहार चुनाव नतीजों के तुरंत पश्चात हम किसानों के समर्थन में सड़कों पर थे. इसी दिन किसान विरोधी नीतीश-भाजपा ने इन कृषि कानूनों का विरोध एवं किसानों का समर्थन करने पर मुझ सहित हमारे अनेक नेताओं/कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया.. किसानों की जीत हुई. इसे भी पढ़ें – सीओ">https://lagatar.in/co-seizes-tractor-loaded-with-illegal-sand/">सीओ

ने जब्त किया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp