अभियान के रूप में न लें आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार को, 45 दिन में पंचायतों तक सरकार को पहुंचाएं अधिकारी : हेमंत
दो नंबरी धंधे वालों के साथ हैं क्या?
मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि इस तरह का बयान क्यों? दो नंबरी धंधे वालों के साथ हैं क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग शराबबंदी पर वक्तव्य दे रहे उनका भी दायित्व बनता है. हम तो 2017 से लगातार शराबबंदी की समीक्षा कर रहे हैं. सोलह को सात घंटे तक एक-एक पहलू पर बात की. पहले जो निर्णय लिए गये थे उस पर भी चर्चा हुई. कमाल है कि लोग इस पर कमेंट करते है. हमें तो आश्चर्य होता है कि इस तरह का बयान आ रहा. ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए. इससे गलत संदेश जाता है. सभी को मिलकर काम करना चाहिए.बिहार में लोगों के इलाज के लिए काफी कुछ हुआ
आंख के इलाज के लिए मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा पर लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने गुरुवार को यह ट्वीट किया था कि बिहार में इलाज का भी इंतजाम करें. इस बारे में मुख्यमंत्री से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई मतलब है इस तरह के बयान का? मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लोगों के इलाज के लिए काफी कुछ हुआ है. इसे भी पढ़ें - टी">https://lagatar.in/t20-match-1000-police-officers-and-jawans-along-with-25-magistrates-will-handle-law-and-order-and-security/">टी-20 मैच : विधि-व्यवस्था और सुरक्षा संभालेंगे 25 मैजिस्ट्रेट के साथ 1000 पुलिस अफसर व जवान [wpse_comments_template]
Leave a Comment