Search

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद ताली बजाने लगे नीतीश, स्पीकर ने रोका

Patna: श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जहां मौन रहना होता है, वहां पर ताली बजाना अव्यवहारिक है. यह किसी की भी नजर में आ सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कुछ ऐसी ही बात सामने आ रही हैं. मामला महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से जुड़ा है. जहां विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ नीतीश कुमार पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां सीएम दो मिनट तक मौन रहने के बाद ताली बजाना शुरू कर दिये. यह देखकर नंद किशोर यादव ने उन्हें इशारे से रोका. इस बीच इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिर इस पर चर्चा शुरू हो गई. हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार या जदयू की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन नीतीश विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. वहीं राजद नेता सुनील सिंह ने तंज करते हुए कहा कि अब बिहार का भगवान ही मालिक है. अगर राज्य का मुख्यमंत्री इस तरह की हरकतें करता है, तो हम क्या कह सकते हैं? कहा कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार गड़बड़ा गए हैं. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाना क्या है? लगता है वह बीजेपी के दबाव में आकर यह सब कर रहे हैं. इससे पहले भी नीतीश कुमार के व्यवहार चर्चा के केंद्र में रहे हैं. चाहे बिहार विधानमंडल में जनसंख्या नियंत्रण पर बात करने का मामला हो या लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने का. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़

मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp