Search

नीतीश-तेजस्वी की साझा पीसीः बोले नीतीश- साथ मिलकर करेंगे सेवा, तेजस्वी का बीजेपी पर हमला

Patna: राज्यपाल से मिलकर राजभवन से निकले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि साथ मिलकर राज्य प्रदेश की सेवा करेंगे. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि बिहार में सिर्फ एक पार्टी होगी और वह भाजपा होगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में क्या हुआ यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा हिंदी पट्टी में बीजेपी की कोई सहयोगी पार्टी नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सामाजिक न्याय पर हमला करती है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने पूरे देश को संदेश दिया है. बिहार">https://lagatar.in/category/bihar/">बिहार

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
तेज प्रताप यादव ने भी मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि हम हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी. इससे पहले, सियासी उथलपुथल के बीच मंगलवार को नीतीश कुमार दोबारा राजभवन पहुंचे थे. इस बार उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इससे पहले वो बीजेपी से समर्थन वापस लेने और सीएम पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल फागू चौधरी को सौंपे गए पत्र में 166 विधायकों का समर्थन दिखाया है. इसे पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/sahibganj-district-administration-woke-up-after-ed-action-saw-the-crime-of-four-including-dahu-yadav-said-cca-should-be-imposed/">ईडी

की कार्रवाई के बाद जागा साहिबगंज जिला प्रशासन, नजर आया दाहू यादव समेत चार का अपराध, कहा- सीसीए लगाया जाए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment