Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जो संशय है, उसे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दूर कर दिया. साथ ही उन सारे सवालों को भी खारिज कर दिया, जिसे विपक्ष उठा रहा था. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कल भी हमारे नेता थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. उन्होंने खुलकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया. जिससे यह साफ हो गया है कि 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में नीतीश ही अगुआ रहेंगे. नीतीश कुमार को चौधरी ने अडिग कप्तान बताया. वहीं नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह जदयू का निजी मामला है. कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी के हर फैसले के साथ है. वहीं तेजस्वी यादव पर चौधरी बोले कि वे लालू के नियुक्ति प्राप्त बउआ हैं. कह कि जिस दिन लालू किसी और को चुन लेंगे, तेजस्वी की कोई औकात नहीं रहेगी. नीतीश और बीजेपी के रिश्ते पर चौधरी ने कहा कि जब जदयू विपक्ष में थी, तब बीजेपी ने आलोचना की, लेकिन अब गठबंधन में 100 प्रतिशत” साथ हैं. वहीं चिराग पासवान को “गठबंधन की ताकत” बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी एकजुट हैं. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-ranas-gamble-fails-no-ban-on-extradition-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबई
हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का दांव फेल, भारत प्रत्यर्पण पर रोक नहीं, याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नीतीश कल भी हमारे नेता थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगेः सम्राट चौधरी

Leave a Comment