Patna : अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार फिर बिहार यात्रा पर निकले हैं. नीतीश की प्रगति यात्रा का दूसरे चरण 7 जनवरी को सीवान से शुरू हुआ. यहां उन्होंने जिलावासियों को 109 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी. वहीं यात्रा के दूसरे दिन यानी आज नीतीश कुमार सारण (छपरा) दौरे पर जायेंगे.
यहां वे बुधवार को 425 करोड़ रुपये की लागत से बने एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस कॉलेज के बनने से सारण प्रमंडल के मरीजों को पटना या अन्य शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. खासकर गरीब तबके के मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.
महमदा और एकमा भी कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
नीतीश कुमार महमदा और एकमा का भी दौरा करेंगे और कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. महमदा में सीएम पुनर्निर्मित महमदा तालाब और मनरेगा के तहत खेल मैदान (वॉलीबॉल, हैंड बॉल और बैडमिंटन कोर्ट) का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार (वार्ड नंबर 6), बेलाही पोखरा (पश्चिम) में छठ घाट का सौंदर्यीकरण व निर्माण, सड़क और नल मरम्मत कार्य, चबूतरे का निर्माण व मरम्मत, ग्रामीण हाट का निर्माण और पोषण वाटिका व वृक्षारोपण कार्य करेंगे.
अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की करेंगे समीक्षा
सीएम एकमा निवासियों को भी दो फोरलेन सड़कों की सौगात देंगे. यहां वे 40 करोड़ की लागत से (एकमा से डुमाई गढ़ तक) और 90 करोड़ की लागत से बनी सड़क (एकमा से मशरक जाने वाली) का शिलान्यास करेंगे. इन दोनों सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा. सीएम यहां कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये हैं.
जेपी यूनिवर्सिटी की जमीन पर बने मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें
बता दें कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जय प्रकाश विश्वविद्यालय की जमीन पर किया गया है. 425 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें हैं. इसके साथ ही नर्सिंग में बीएससी की डिग्री के लिए 60 सीटें भी होंगी. इस अस्पताल में कुल 500 बेड होंगे, जहां न केवल सारण के लोग बल्कि पूरे प्रमंडल (सीवान और गोपालगंज जिला) के मरीजों का इलाज हो सकेगा. अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजन या रिश्तेदार के लिए एक विश्राम गृह की सुविधा होगी.