बलों ने महज एक घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया
1990 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी हैं
केके पाठक 1990 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी हैं. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. इसके पहले भी केके पाठक मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की कमान संभाल चुके हैं। वर्ष 2016 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी कानून को लागू करने का फैसला लिया था तब केके पाठक को विशेष तौर पर इस विभाग की जिम्मेवारी दी गई थी. पाठक ने अपने कार्यकाल में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराया था, बल्कि शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चर्चा में भी आए थे. इसके अलावा वह बियाडा, गृह, पथ निर्माण, लघु जल संसाधन समेत जिस विभाग में रहे हैं, वहां अपने कामकाज से चर्चा बटोरी है. इसे भी पढ़ें – वैक्सीनेशन">https://lagatar.in/the-district-administration-had-organized-a-special-camp-for-vaccination-but-did-not-show-any-special-effect/">वैक्सीनेशनके लिए जिला प्रशासन ने लगाया था विशेष कैंप, पर नहीं दिखा कुछ खास असर
पाठक की विभाग में वापसी बड़ा संदेश
राज्य सरकार केके पाठक की विभाग में वापसी कर बड़ा संदेश देना चाह रही है. मुख्यमंत्री जिस तरह शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की इच्छा जता चुके हैं, उसमें केके पाठक जैसे कड़क अफसर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. विभाग में केके पाठक की वापसी के बाद नीचे के अफसरों में भी खूब चर्चा हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इनके आने के बाद सुस्त और लापरवाह अफसरों पर पहले कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें – रिम्स">https://lagatar.in/patients-have-to-wait-to-get-ct-scan-done-in-rims/">रिम्समें सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों को करना पड़ता है इंतजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment