Patna : बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण और दूसरा 11 नवंबर को है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार और अपने पार्टी के लिए वोट जुटाने में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के नाम अपना वीडियो पैगाम भेजा है और जमतदाताओं से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
नीतीश ने अपने वीडियो संदेश में बिहार के विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि आपने मुझे 2005 से लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है. जब हमने पदभार संभाला, तो बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था. तब से, हमने पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ आपकी सेवा की है. अब, बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान है.
प्रिय प्रदेशवासियो,
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 1, 2025
आइए मिलकर बनाएं नया बिहार।@NitishKumar #Bihar #NitishKumar #JDU #JanataDalUnited #25Se30FirSeNitish pic.twitter.com/XxTqqVaWTp
सीएम ने कहा कि पहले विधि-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी. हमने सबसे पहले उसे ठीक करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, महिला सशक्तिकरण और रोजगार जैसे क्षेत्रों में निरंतर सुधार किए हैं. जदयू नेता ने दावा किया कि एनडीए की सरकार ने बिहार की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. अब वे किसी पर निर्भर नहीं है और वह अपने परिवार व बच्चों के लिए सारे काम कर सकती है.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने समाज के सभी तबकों का विकास किया है. चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सवर्ण हो, पिछड़ी जाति हो, अति पिछड़ी जाति हो, दलित हो, महादलित हो, सबके लिए काम किया गया है. बिहार के विकास में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. बिहार का विकास केवल एनडीए ही कर सकती है. केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से विकास की गति में काफी तेजी आई है.
नीतीश ने कहा कि एनडीए की सरकार को एक बार फिर मौका देकर बिहार के विकास को और रफ्तार दी जा सकती है. कहा कि एनडीए की सरकार बनने से बिहार इतना विकसित हो जाएगा कि ये टॉप के राज्यों में शामिल हो जायेगा.
उन्होंने जनता से 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करके भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment