29 को मधेपुरा में तीसरा चरण होगा समाप्त
प्रगति यात्रा के तीसरा चरण में सीएम 9 जिलों का दौरा करेंगे. जारी शिड्यूल के अनुसार, 16 को खगड़िया, 18 को बेगूसराय, 20 को सुपौल, 21 को किशनगंज, 22 जनवरी को अररिया, 23 को सहरसा, 27 को पूर्णिया, 28 को कटिहार और 29 को मधेपुरा जायेंगे.कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी ने नीतीश पर जमकर बोला हमला
इधर राजद नेता व पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गया पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने तीन बार अपनी यात्रा के नाम बदले. लेकिन ताजूब की बात यह है कि जनता से संवाद करने के लिए 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1879816180049002844खुद सरकार में बैठे हैं, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन देगा
पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार गरीब राज्य है. शुरू से हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज दीजिये. तो नीतीश जी ने भी इस पर हामी भरी थी. उन्होंने कहा था कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो वो पद यात्रा निकालेंगे. आज वो खुद सरकार में बैठे हैं, तो इसे देगा कौन.पटना में रिटायर्ड अधिकारियों को लेकर घूमते हैं नीतीश बाबू
नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहते हैं बिहार गरीब राज्य है, तो आप अपनी यात्रा के लिए इतने पैसे खर्च कर रहे हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश अपनी प्रगति यात्रा में ग्रामीणों और जनता से नहीं मिलते हैं. पटना में चंद अधिकारी हैं, जो रिटायर्ड हो चुके हैं, आप उन्ही को लेकर घूमते हैं. यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है. ये प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है.रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे टायर्ड मुख्यमंत्री
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो संवाद किससे करते हैं. अगर वो पत्रकारों से बात करते हैं तो दो मंत्री उनको खींचकर ले जाते हैं. इन लोगों के पास ना तो कोई विजन है और ना ही रोडमैप है. बिहार को आगे ले जाने के लिए इनके पास ब्लूप्रिंट नहीं है. नीतीश कुमार टायर्ड मुख्यमंत्री हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार भ्रष्टाचार के मामले में गंगोत्री हो चुका है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) :">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN
google news :">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment