Search

नीतीश की फिसली जुबान, जीविका दीदीयों से बोले-आप और हम पैदा कैसे हुए...

Patna :    सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में आज 500 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी घोषणा की. इस दौरान जीविका दीदीयों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर हम और आप कैसे पैदा हुए वाली बात बोल दी. उन्होंने कहा कि महिलाएं कितनी अच्छी बढ़ रही हैं, देख रहे है ना. आप लोगों को भी कहेंगे, आप और हम पैदा कैसे हुए? मां ना पैदा की जी? सब इन्ही को पावर है. इसलिए सबको जरा पढ़ाइये. https://twitter.com/EngineerNitesh_/status/1878744870569030080

सम्राट चौधरी ने रोकने की कोशिश की, फिर भी चुप नहीं हुए नीतीश 

सीएम आगे कुछ और बोलते और बात बिगड़ती, इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने कहा कि हो गया सर..चलिए. इसके बावजूद मुख्यमंत्री चुप नहीं बैठे और बोलते चले गये. उन्होंने कहा कि आप देखियेगा कि बिहार में सब बहुत अच्छा से बढ़ रहा है. अब पुरूष भी महिलाओं का बहुत इज्जत कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा है.  
Follow us on WhatsApp