
नीतीश की फिसली जुबान, जीविका दीदीयों से बोले-आप और हम पैदा कैसे हुए...

Patna : सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में आज 500 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी घोषणा की. इस दौरान जीविका दीदीयों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर हम और आप कैसे पैदा हुए वाली बात बोल दी. उन्होंने कहा कि महिलाएं कितनी अच्छी बढ़ रही हैं, देख रहे है ना. आप लोगों को भी कहेंगे, आप और हम पैदा कैसे हुए? मां ना पैदा की जी? सब इन्ही को पावर है. इसलिए सबको जरा पढ़ाइये. https://twitter.com/EngineerNitesh_/status/1878744870569030080