Search

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार

Ranchi : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने वाला निवेश कुमार समेत तीन लोग गिरफ्तार हुआ है. सभी की गिरफ्तारी  सोमवार की देर रात बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र से हुई है. इनके पास से 12 लाख रुपये नकद और 14 से अधिक फोन बरामद हुए है. गौरतलब है कि रांची पुलिस ने निवेश कुमार का लूक ऑउट नोटिस भी जारी कर रखा था. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें निवेश कुमार, शुभम कुमार पोद्दार और ध्रुव कुमार शामिल है. रांची पुलिस ने निवेश कुमार के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित आवास में रविवार की देर रात छापेमारी की थी. वहां से पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के लेवी के 61.31 लाख रुपये के साथ निवेश के पिता सुभाष पासवान व भाई प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें -  जेल">https://lagatar.in/photo-of-criminal-sujit-sinha-having-liquor-party-in-jail-goes-viral-mandal-is-locked-in-jail-gumla-2/">जेल

में अपराधी सुजीत सिन्हा का शराब पार्टी करते फोटो वायरल, मंडल कारा गुमला में है बंद

वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

निवेश कुमार समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी बिहार-यूपी को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई. औद्योगिक थाने की सीमा में उसे रोका गया. तलाशी के दौरान उन युवकों ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उन्हे धरदबोचा. उनके पास से 12 लाख रुपये मिले. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-10-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।11 जनवरी।सिमडेगा कांडःराज्यपाल से मिले भाजपाई।जमीन के खेल में खलारी सीओ।कोरोना की चपेट में कई नेता।कोरोना पर नई गाइडलाइन।समेत कई खबरें और वीडियो

बेल्जियम, पाकिस्तान, चीन जैसे देशों से आता है नक्सली दिनेश गोप के लिए हथियार

  निवेश कुमार के पिता-भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिनेश गोप के लिए निवेश पाकिस्तान, चीन, बेल्जियम, स्काॅटलैंड से उम्दा किस्म हथियार मंगाता था. वह पिस्टल, रिवाल्वर के साथ एके-47 जैसे हथियार भी मंगाता था और दिनेश गोप तक पहुंचाता था़. गौरतलब है छह जनवरी को गिरफ्तार पीएलएफआइ के तीन सहयोगियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-vidyut-mahato-said-if-the-government-does-not-install-it-we-will-get-the-statue-of-shaheed-thakur-hembram-installed-in-the-village/">चाकुलिया:

विद्युत महतो ने कहा, सरकार ने नहीं लगवाई तो हम स्‍थापित करवाएंगे शहीद ठाकुर हेम्ब्रम की प्रतिमा  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp