Search

NMDC ने 304 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरु होगी

LagatarDesk : नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDC) ने कुल 304 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. NMDC ने ट्रेनी फील्ड अटेंडेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट (मकैनिक), मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक) , MCO जीआर III और Blaster जीआर III पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2021 से शुरू होगी. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 निर्धारित किया गया है. कैंडिडेट नोटीफिकेशन डिटेल की अधिक जानकारी के लिए NMDC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nmdc.co.in">http://www.nmdc.co.in">www.nmdc.co.in

पर देख सकते हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/vacancy-for-200-posts-in-bihar-state-cooperative-bank-apply-this-way/35487/">बिहार

स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 200 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

वैकेंसी डिटेल

पदों के नाम पदों की संख्या
ट्रेनी फील्ड अटेंडेंट 65  
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मकैनिक) 148  
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक) 81  
MCO Gr-III (ट्रेनी) 09  
Blaster Gr-III (ट्रेनी) 01
इसे भी पढ़े :पंजाब">https://lagatar.in/punjab-public-service-commission-recruitment-for-the-post-of-junior-engineer-see-update/35462/">पंजाब

लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

महत्वपूर्ण तिथियां

  • कैंडिडेट 11 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन आवेदन देने की तिथि 15 अप्रैल 2021 निर्धारित किया गया है.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

  • फील्ड अटेंडेंट के लिए कैंडिडेट को मिडिल क्लास पास होने के साथ आईटीआई में भी उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • मेंटेनेंस असिस्टेंट (मकैनिक) के लिए उम्मीदवारों को वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक या ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक) में कैंडिडेट को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होना अनिवार्य है.
  • Blaster Gr-III (ट्रेनी) के लिए कैंडिडेट को मैट्रिक पास होने के साथ-साथ खनन मेट का प्रमाण पत्र और प्राथमिक चिकित्सा का प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट के  पास Blaster में ऑपरेशन में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • MCO Gr-III  के लिए उम्मीदवारों को भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना जरुरी है.

उम्र सीमा

  • कैंडिडेट की आयु 18 से 30 साल होना चाहीए.
  • ओबीसी/ST/SC और अन्य कैंडिडेट को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और फिजिक्ल टेस्ट के आधार पर होगा.
  • साथ ही ट्रेड टेस्ट भी चयन प्रक्रिया में शामिल है.

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार आवेदन इस दिये गये लिंक www.nmdc.co.in">http://www.nmdc.co.in">www.nmdc.co.in

    पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए मांगे गये डिटेल को आवेदन फार्म में भरें.
  • आवेदन फॉर्म को दिये गये पोस्ट बॉक्स नंबर 19383, पोस्ट ऑफिस, हुमायूं नगर, हैदराबाद, तेलंगाना राज्य, पिन- 500028  पर 15 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं.
  • उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर अधिसूचना संख्या, पद का नाम और कॉम्प्लेक्स / परियोजना का नाम, सहित सारे डिटेल को भरें.
  • बिना डिटेल के आवेदन को अस्वीकार किया जायेगा. इसके  लिए उम्मीदवार खुद उत्तरदायी होंगे.
इसे भी पढ़े :ITI">https://lagatar.in/iti-limited-rae-bareli-recruitment-for-engineer-vacancy-soon-apply/35385/">ITI

Limited रायबरेली ने इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp