Search

अस्पतालों में बेड नहीं, श्मशानों-कब्रिस्तानों में वेटिंग लिस्ट, झारखंड बढ़ रहा लॉकडाउन की ओर!

झारखंड में एक्टिव केसों की संख्या 15343, सिर्फ रांची में 45.5 फीसदी केस

राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 1232

Ranchi: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं, जबकि 879 लोगों की जान जा चुकी है. झारखंड में भी हालात बिगड़ चुका है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे. श्मशानों, कब्रिस्तानों में शवों की कतार लगी हुई है. हजारों मरीजों के सैंपल्स जांच के लिए पेंडिंग पड़े हुए हैं. हालात गंभीर बनती जा रही है.

झारखंड बहुत तेजी से पूर्णत: लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल एक्टिव केस की संख्या 15343 पहुंच चुकी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,41,750 पहुंच गया है, जबकि कोरोना को मात देकर ठीक हुए संक्रमितों की संख्या 1,25,175 हो गई है. अबतक हुई कुल मौतों की संख्या 1232 हो चुकी है.

18070 से ज्यादा सैंपल कतार में

कोरोना का नया स्ट्रेन पिछली लहर से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है. अब एक-एक संस्थान से 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हजारों संक्रमित टेस्ट के लिए कतार में खड़े हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्ट के लिए किये गये इंतजाम नाकाफी हैं. सोमवार को झारखंड में 33687 नये सैंपल लिये गये और 37028 की जांच हुई है. इनमें से 6.58 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 6198089 लोगों के सैंपल लिये गये हैं और 6180019 सैंपल की जांच हुई है. इस समय बैकलॉग में 18070 से ज्यादा सैंपल हैं.

रांची और पूर्वी सिंहभूम में कोरोना आउटब्रेक

झारखंड के दो जिले में महामारी के सबसे ज्यादा असर है. राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूरे राज्य में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 45.5 फीसदी मरीज रांची के ही हैं. 15343 एक्टिव केस में से 6973 केस सिर्फ रांची जिले के हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में कुल मरीजों के 18.8 फीसदी मरीज मिले हैं. यहां मरीजों की संख्या 1803 है. वहीं धनबाद से 505 यानी 3.3 प्रतिशत संक्रमित मरीज मिले हैं.

एक सप्ताह में दोगुनी हो सकती है मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक सप्ताह में प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. तब स्थिति और बुरी होगी. कोरोना मरीजों की लिए बेड मिलना और मुश्किल होगा. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण के वर्तमान दर के आधार पर राज्य में 21 अप्रैल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हजार के पार हो जाएगी. रांची में ही एक्टिव केस की संख्या 12 हजार के पार हो जाएगी.

रांची और पूर्वी सिंहभूम को छोड़ दें तो राज्य के 24 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के नीचे है. रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद को छोड़कर और किसी जिले में मृतकों का 50 के पार नहीं हुआ है. जामताड़ा और पाकुड़ में अबतक 4-4 मरीजों की मौत हुई है, सिमडेगा लातेहार और खूंटी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 से उपर नहीं पहुंची है.

इन 5 जिलों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

जिलामौतटोटल केसएक्टिव केसठीक हुए
रांची31743174697335884
ई सिंहभूम37321488180319312
धनबाद1858673 505  8033 
दुमका182132662  1452
हजारीबाग3850845834463

5 जिले जहां अब भी 150 से कम एक्टिव केस

जिलामौतटोटल केसएक्टिव केसठीक हुए
गिरिडीह163596953485 
सरायकेला123826953719 
पलामू253766112  3629
सिमडेगा0722491142128
चतरा1415721261432 

प्रवासी मजदूर लौटेंगे तो और बढ़ेगा संक्रमण

ज्यादा सघन आबादी वाले इलाकों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. जिन जिलों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के सोशल और कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है. वहां संक्रमण फैल रहा है. गिरिडीह, चतरा और पलामू जैसे जिलों में एक्टिव केस की संख्या 150 नहीं पहुंच पाई है, लेकिन यहां भी हालात बिगड़ने के आसार हैं. इन जिलों से भारी तादात में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने गये थे. यह मजदूर अब वापस लौट रहे हैं. अगर सही तरीके जांच और इलाज की व्यवस्था नहीं हुई तो स्थिति कंट्रोल से बाहर जा सकती है.

Follow us on WhatsApp