Ranchi: बोकारो और धनबाद जिले में कुल 30 मामले ऐसे हैं, जिनमें केस रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि इस संबंध में नोडल अधिकारी द्वारा रिकॉर्ड प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा. यदि रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो पाता है तो स्पष्ट कारण के साथ प्रमाण पत्र संलग्न कर प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा. बता दें कि सिख दंगा से संबंधित कांडों का त्वरित निष्पादन होगा. इसे लेकर आईजी आईजी अभियान की अध्यक्षता में रांची धनबाद, जमशेदपुर, सरायकेला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, गिरिडीह,कोडरमा, रामगढ़, बोकारो और रेल धनबाद एसएसपी,एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया शुक्रवार को किया जायेगा.
इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा
– सिख विरोधी दंगा से संबंधित ऐसे कांड जिसमें आरोप पत्र समर्पित नहीं किया गया है.
– जिन कांडों में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया गया है, तो उनकी वर्तमान स्थिति क्या है.
– सिख विरोधी दंगा के प्रतिवेदित कांड में सत्य पाए गए कांड के पीड़ित का नाम पता और उसका सत्यापन.
– यदि किसी कांड का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, या नष्ट हो गया है,तो इसका स्पष्ट कारण संबंधित अधिकारी के प्रमाण पत्र के साथ पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएंगे.
इसे भी पढ़ें- लाटू व कुजूरम ग्रामवासियों को नहीं मिल सकेगा अबुआ आवास योजना का लाभ समेत लातेहार की तीन खबरें
Leave a Reply