30 मई को NDA सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं. अभी देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में भाजपा कोई जश्न नहीं मनायेगी
NewDelhi : भाजपा एनडीए सरकार के सात साल पूरे होने पर जश्न नहीं मनायेगी. कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी. खबर है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की राज्य इकाइयों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि इस मौके पर कोई भी जश्न नहीं मनाया जाये. लेकिन नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सेवा कार्य करने की अपील की है,
इसे भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान यास को लेकर पीएम मोदी आज 11 बजे NDMA के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
30 मई को NDA सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं
बता दें कि 30 मई को NDA सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं. अभी देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में भाजपा कोई जश्न नहीं मनायेगी. जानकारी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 के कारण अनाथ हो चुके बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाएं आरंभ करने को कहा है. कहा है कि इसकी शुरुआत 30 मई को होनी चाहिए क्योंकि उसी दिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के सात साल पूरे हो रहे हैं.
कोरोना ने देश व समाज पर गहरी चोट पहुंचायी है
मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में नड्डा ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर सातवीं वर्षगांठ के मौके पर कोई समारोह का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए और उसकी जगह सरकारें कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करे.
उन्होंने कहा कि कोरोना ने देश व समाज पर गहरी चोट पहुंचायी है कई बच्चों ने अपने परिजनों को खो दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि ऐसे बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी सरकार की है. कहा कि जरूरतों, परिस्थितियों ओर राज्यों की परंपरा के अनुसार वह योजना का मसौदा तैयार करें. जेपी नड्डा के अनुसार इस सिलसिले में राज्यों को जल्द ही निर्देश जारी किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : IMA ने भेजा कानूनी नोटिस, पतंजलि योगपीठ ने सफाई दी, हम डॉक्टरों का सम्मान करते हैं
वर्तमान में भाजपा के 12 मुख्यमंत्री हैं
जान लें कि वर्तमान में भाजपा के 12 मुख्यमंत्री हैं जो विभिन्न राज्यों की सत्ता पर काबिज हैं. पिछले साल भी कोरोना के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से भाजपा ने मोदी सरकार की छठी वर्षगांठ व्यापक स्तर पर नहीं मनायी थी. नड्डा ने कहा कि विश्व ने कोरोना जैसा संकट शताब्दी में नहीं आया है और इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ है.