Search

झारखंड में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

Ranchi: झारखंड में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है. रांची के मौसम केंद्र ने गुरुवार को जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें भी यही बात कही गई है. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/big-blow-to-nitish-before-bihar-assembly-elections-mangani-lal-mandal-will-return-home-to-rjd/">विधानसभा

चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, मंगनी लाल मंडल करेंगे RJD में घर वापसी

17 और 18 जनवरी को कोहरा और धुंध छाया रहेगा

17 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. इसके बाद आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. 18 जनवरी को झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा.

19 और 20 जनवरी को कोहरा और धुंध का साया

19 जनवरी को भी झारखंड में सुबह में कोहरा छाये रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. वहीं 20 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. 21 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह में कोहरा या धुंध भी रहेगा. इसे भी पढ़ें -हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/as-soon-as-hindenburg-closed-adanis-shares-rose-sharply-ndtv-shares-jumped-14-percent/">हिंडनबर्ग

के बंद होते ही अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, NDTV के शेयर 14 फीसदी उछले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp