चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, मंगनी लाल मंडल करेंगे RJD में घर वापसी
17 और 18 जनवरी को कोहरा और धुंध छाया रहेगा
17 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. इसके बाद आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. 18 जनवरी को झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा.19 और 20 जनवरी को कोहरा और धुंध का साया
19 जनवरी को भी झारखंड में सुबह में कोहरा छाये रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. वहीं 20 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. 21 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह में कोहरा या धुंध भी रहेगा. इसे भी पढ़ें -हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/as-soon-as-hindenburg-closed-adanis-shares-rose-sharply-ndtv-shares-jumped-14-percent/">हिंडनबर्गके बंद होते ही अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, NDTV के शेयर 14 फीसदी उछले [wpse_comments_template]
Leave a Comment