Search

पहलः रांची के 27 पार्किंग स्टैंड में साइकिल लगाने पर नहीं लगेगा शुल्क, हेल्पलाइन नंबर जारी

Ranchi : राजधानी में पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन को बढ़ावा देने के लिए रांची नगर निगम हर दिन नई-नई पहल कर रहा है. शहर में 13 मार्च से नो कार डे की शुरुआत की जा रही है. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए RMC  ने निर्णय लिया है कि अब शहर के सारे पार्किंग स्थलों को साइकिल के लिए फ्री किया जाएगा. मतलब साइकिल चालक निगम के किसी भी 27 पार्किंग स्थल पर अगर अपने साइकिल को पार्क करते हैं, तो इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क ठेकेदार को नहीं देना होगा. इसे भी पढ़ें- नगर">https://lagatar.in/the-high-court-imposed-a-ban-on-the-order-of-the-municipal-corporation-notice-was-given-for-the-demolition-of-buildings/33390/">नगर

निगम के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, भवनों को तोड़ने का दिया गया था नोटिस

निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

निगम के हवाले से कहा गया है कि लोगों को इस काम में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए, इसके लिए निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इसके तहत अगर किसी को साइकिल पार्क करने में किसी तरह की परेशानी आती तो इसकी शिकायत निगम के हेल्पलाइन नंबर 06512200011 नंबर पर किया जा सकता है. शिकायत मिलने पर संबंधित पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार पर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा. नगर निगम ने शहर के सारे पार्किंग स्थलों के ठेकेदार को निर्देश दिया है कि वे पार्किंग स्थलों पर ऐसी व्यवस्था बनायें कि किसी भी साइकिल सवार को साइकिल पार्क करने में परेशानी न हो. ऐसी शिकायतें भी नहीं मिलनी चाहिए कि साइकिल सवार को साइकिल पार्क नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं 13 मार्च से शुरू हो रहे नो कार डे को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने भी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस दिन कार व बाइक को छोड़कर साइकिल का उपयोग करें. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp