Search

चौथे दिन भी नहीं मिला सुधा डेयरी प्लांट के इंजीनियर का कोई सुराग

Ranchi : चौथे दिन भी सुधा डेयरी प्लांट के इंजीनियर सुजीत कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है. शनिवार को धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सुधा डेयरी प्लांट के इंजीनियरिंग सेल के इंचार्ज और टेक्निकल हेड सुजीत कुमार की तलाश में प्लांट के तालाब को चार मोटर लगाकर पूरी तरह से सुखा दिया गया, लेकिन सुजीत कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने सुधा डेयरी प्लांट के अधिकारियों से बातचीत की और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद प्लांट के गेस्ट हाउस में रुकी सुजीत की पत्नी सहित अन्य परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसे भी पढ़ें -  JSSC">https://lagatar.in/jssc-unemployed-army-standing-in-jharkhand-three-advertisements-for-cgl-three-times-different-cut-off-dates/">JSSC

: झारखंड में खड़ी हो रही बेरोजगारों की फौज, CGL के लिए निकाले तीन विज्ञापन पर तीनों बार अलग-अलग कट ऑफ डेट

 22 दिसंबर से है लापता

सुजीत कुमार बीते 22 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. सीसीटीवी फुटेज में वे प्लांट के अंदर आते दिखते हैं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई अतापता नहीं है. वे पिछले तीन दिनों से लापता हैं. उनके लापता होने के बाद से पत्नी सहित परिजन धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस में ही रुके हुए हैं.सुजीत कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तारगेयर गांव निवासी हैं. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-district-epidemiologist-case-caught-fire-health-minister-took-cognizance/">बोकारो

: जिला महामारी विशेषज्ञ मामले ने तूल पकड़ा, स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान में लिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp