: झारखंड में खड़ी हो रही बेरोजगारों की फौज, CGL के लिए निकाले तीन विज्ञापन पर तीनों बार अलग-अलग कट ऑफ डेट
22 दिसंबर से है लापता
सुजीत कुमार बीते 22 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे. सीसीटीवी फुटेज में वे प्लांट के अंदर आते दिखते हैं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई अतापता नहीं है. वे पिछले तीन दिनों से लापता हैं. उनके लापता होने के बाद से पत्नी सहित परिजन धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस में ही रुके हुए हैं.सुजीत कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तारगेयर गांव निवासी हैं. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-district-epidemiologist-case-caught-fire-health-minister-took-cognizance/">बोकारो: जिला महामारी विशेषज्ञ मामले ने तूल पकड़ा, स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान में लिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment