कांग्रेसः ऐसे-ऐसे के रहते कार्यकर्ताओं के लिए कैसे खुलेंगे दरवाजे के राजू जी
अबुआ सरकार नहीं, बन चुकी है अहंकारी सरकार
आदिवासी होने के नाते मुख्यमंत्री से उम्मीद थी कि वे समाज की पीड़ा समझेंगे और आंदोलनकारियों से संवाद कर सरना स्थल की रक्षा सुनिश्चित करेंगे. लेकिन सरकार की निष्क्रियता साबित करती है कि वह आदिवासियों की मांगों को पूरा करने की इच्छुक नहीं है. सरहुल पर्व के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री का विरोध स्पष्ट संदेश देता है कि यह सरकार अबुआ सरकार नहीं, बल्कि अहंकारी सरकार बन चुकी है, जो अपने ही लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें -चिंताजनकः">https://lagatar.in/worrying-52274-hand-pumps-are-damaged-in-jharkhand-6-to-2-thousand-are-not-functional-in-10-districts/">चिंताजनकःझारखंड में 52,274 चापानल खराब, 10 जिलों में 6 से लेकर 2 हजार तक फंक्शनल नहीं
Leave a Comment