NewDelhi : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव जॉर्ज सोरोस प्रायोजित एफडीएल-एपी फाउंडेशन के खेल का हिस्सा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा ने आज बुधवार को यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया. कहा कि पिछले कुछ दिनों से आप देख रहे हैं कि राजनीतिक परिदृश्य किस प्रकार से उथल-पुथल में है. एक तरफ संविधान की चर्चा की ओर भारत का सदन बढ़ रहा है वहीं एक बात स्पष्ट होती जा रही है कि कांग्रेस पार्टी के मन और कर्म में कहीं भी संविधान के प्रति सम्मान का भाव नहीं है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says, “Since this morning, we have seen news that Congress and some allied parties have decided that they will take the Election Commission to the Supreme Court regarding these assembly election results… The Congress repeatedly goes to the… pic.twitter.com/hVa8BtpT5z
— ANI (@ANI) December 11, 2024
जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है
डॉ संबित पात्रा ने कहा कि आज सुबह से मीडिया में हम देख रहे हैं कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के कुछ घटक दल ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे. दूसरी खबर यह है कि राज्यसभा के चैयरमेन और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है.
षड्यंत्र में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरा गांधी नेहरू परिवार शामिल है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दोनों खबरें विचलित करने वाली और भारत के संविधान को कुचलने वाली हैं, कहा कि यह पहली बार है कि राज्यसभा में भारत के उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस विपक्ष द्वारा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगया कि सोरोस फाउंडेशन से पैसा लेकर देश को अस्थिर करने के षड्यंत्र में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरा गांधी नेहरू परिवार शामिल है. जब हमने इस विषय को संसद और संसद के बाहर उठाया, तो आनन-फानन में इस विषय से ध्यान भटकाने के लिए उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कांग्रेस और उनके साथी दलों ने किया.
चुनाव आयोग और ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट में ले जा रहे
कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ साथियों ने तय कर लिया है कि अब वे हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों के बाद चुनाव आयोग और ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट में ले जायेंगे. डॉ संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, हम पहले ही एफडीएल-एपी फाउंडेशन के सोनिया गांधी से संबंध और इस तथ्य को उजागर कर चुके हैं कि इसे जॉर्ज सोरोस से पैसे मिले थे. पात्रा ने फाउंडेशन पूरी तरह से भारत विरोधी करार दिया, कहा किइसका उद्देश्य कश्मीर को भारत से अलग करना है.