Search

महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर क्रिमिनल कंटेम्प्ट का मामला नहीं बनता : झारखंड HC

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट से राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने शुक्रवार को कहा कि महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर क्रिमिनल कंटेम्प्ट का मामला नहीं बनता है. दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट ने महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता द्वितीय सचिन कुमार के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था. जिसे हाईकोर्ट की डबल बेंच में रेफर कर दिया गया था. शुक्रवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अम्बुज नाथ की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp